Uncategorized

सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान सुमेरपुर की आम बैठक सम्पन्न

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान सुमेरपुर की आम बैठक सम्पन्न।

सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के सचिव भंवर लाल देवड़ा ने बताया कि सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान सुमेरपुर की आम बैठक अध्यक्ष पोपटलाल जैन और DRRUC सदस्य श्याम अग्रवाल के सानिध्य में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार धर्मशाला काम्बेश्वर महादेव काना कोलर में आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष पोपटलाल जैन ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर नई रेलों के ठहराव एवं स्टेशन पर मुलभूत सुविधा के विस्तार को बढाने एवं जवाई बांध स्टेशन का नाम सुमेरपुर जवाई बांध स्टेशन करवाने के लिए समिति की ओर से किए जा रहे प्रयास पर प्रकाश डाला एवं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, सांसद पीपी चौधरी सांसद पाली ,लुम्बाराम चौधरी सिरोही जालोर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन राठौड़ तथा केबिनेट मंत्री महोदय जोरा राम जी कुमावत को पत्र लिखकर समस्या पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने का जनहित में राहत देने की मांग की गई। DRRUC के सदस्य श्याम अग्रवाल ने अपने स्वागत के लिए समिति का आभार व्यक्त किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि मैं जवाई बांध के विकास के लिए समिति के साथ हूँ और नई रेल के ठहराव और जवाई बांध स्टेशन के विकास के लिए भरसक प्रयास का भरोसा दिलाया। समिति की आम बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिये और जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति द्वारा रखी मांग पर समय पर पूर्ण न करने पर आगामी बैठक में इसके लिए रणनीति बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।समिति के सह सचिव गिरीश शर्मा ने जवाई बांध स्टेशन पर नई रेल ठहराव के लिए सदस्यों से अपने अपने समाज के अध्यक्ष से भी विचार विमर्श कर समिति को सहयोग देने की अपील की गई है ताकि स्टेशन पर रेलो का ठहराव, जवाई बांध स्टेशन से रोडवेज बसों का संचालन तथा जवाई बांध स्टेशन का नाम परिवर्तन होने पर स्टेशन का विस्तार होने पर जनहित के लिए सुविधा रहेगी। इस आम बैठक में संस्था के अध्यक्ष पोपटलाल जैन, सचिव भवरलाल देवड़ा,सह सचिव गिरीश शर्मा, प्रकाश अग्रवाल,नेनमल सोनी, मीठा लाल रांका, विजय वैष्णव, गिरीश राठी, नेमीचन्द, गजराज जैन, नरेश भाटी, प्रकाश भीनमाला, जोधराज देवड़ा,फौजमल गहलोत, कैलाश सेन, मगनाराम सेन, लीलमचन्द बोथरा,रामलाल मौसलपरिया, झुमरलाल गर्ग, भरत कुमार, विनोद परिहार, अशोक परिहार, रोहित कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!