
अरुण बैरवा की रिपोर्ट
सुमेरपुर उप खण्ड के भारुंदा गांव में लगी आग
भारुंदा के एक खेत पर तेज हवा और विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण खेतों में पड़े चारे में आग लगी। तत्काल सूचना मिलने पर सुमेरपुर और शिवगंज की अग्निशमन मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास किया ।
आग बुझाने में फायर ड्राइवर संदीप कुमार राहुल मारु और भेरूलाल ने अहम भूमिका निभाई ।
आग लगने के कारण वहां पर बंदी चार भैंसे आज में झुलझ गए, जिसमें से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की गंभीर हालत बताई गई