Uncategorized
दुजाना में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हटाया गली-मोहल्लों से कचरा
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

दुजाना से संतोष कुमार सेंदर की रिपोर्ट
दुजाना में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत हटाया गली-मोहल्लों से कचरा
दुजाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रशासक कंकू देवी मीणा के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश राजपुरोहित ने पंचायत सहकर्मी छगन मीणा एवं सन्तोष सैन्दर की देखरेख में गांव के मुख्य गली-मोहल्लों की सफाई करवाई गई। ग्राम पंचायत क्षेत्र में टेंडर प्रक्रिया से संवेदक फर्म के तहत लगे। पंचायत सफाईकर्मियों के अतिरिक्त सफाई मजदूर लगाकर बस स्टैंड, जैनों का बास, ब्राह्मणों का बांस सहित गांव की विभिन्न मुख्य गली-मोहल्लों के मार्गो एवं नालियों किनारे पड़े कचरे एवं नालियों किनारे से बबुल की झाडीयो को हटाकर टैक्टर ट्राली में भरकर गांव से दूर डलवाया गया।