Uncategorized

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही अवैध बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सुमेरपुर से अरुण बैरवा की रिपोर्ट 

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही अवैध बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

आज मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे,जहां सभी ने सुमेरपुर विधान सभा क्षेत्र में हो रही अवैध अघोषित बिजली कटौती को लेकर वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार के नाम तहसीलदार दिनेश आचार्य को ज्ञापन सौंपा

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने ज्ञापन मे बताया कि वर्तमान में जहां इस समय प्रदेश की जनता भीषण गर्मी से जूझ रही है वहीं गर्मी के तीखे तेवर से भी जनता का हाल बेहाल है और तापमान भी 41° डिग्री सेल्सियस से 42° डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है,वहीं दूसरी तरफ हाल के दिनों में सुमेरपुर शहर व आसपास के क्षेत्रो में विद्युत विभाग द्वारा लगातार विद्युत आपुर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के बाधित कर दी जाती है व वतर्मान समय में हर 5-10 मिनट में बाधित होती हैं ।जिससे किसान, मजदूर व आम जनता गर्मी से बेहाल हुई जा रही है व कल कारखानो में विद्युत आपुर्ति बाधित होने से विकास की धारा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं ।

अवैध बिजली कटौती के कारण आमजनता को जल वितरण आपूर्ति भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है,जबकि राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा जलजीवन मिशन को लेकर कई योजनाएं शुरू करवा रही है,जब बिजली आपूर्ति सही तरीके से नहीं होगी तो आमजनता को पानी कैसे मिलेगा।

एक तरफ तो सरकार योजनाओं को लेकर कई घोषणाएं कर रही हे तो वही दूसरी ओर नीचे बैठे अधिकारी राजस्थान सरकार की योजना को विफल बनाने में जुटे है।और ज्ञापन के मार्फत सूचित किया कि अगर समय रहते विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं किया तो मजबूरन विद्युत विभाग सुमेरपुर का घेराव करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की रहेंगी ।

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेवाड़ा सहित,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, जाफर भाई सिलावर, महेश परिहारनाहरसिंह जाखोडा, प्रवीण भाटी,ललील परिहार,नरेन्द्र पुनिया,खुबचन्द खत्री, हिम्मत गहलोत,एडवोकेट हर्षद देवडा, महेबुब भाई,तरुण त्रिवेदी, हेमन्त देवासी प्रेम प्रकाश,चम्पालाल जीनगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!