इंडियन मेडिकल एसोशिएशन शिवगंज सुमेरपुर के चुनाव व शपथ ग्रहण सम्पन्न
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

इंडियन मेडिकल एसोशिएशन शिवगंज सुमेरपुर के चुनाव व शपथ ग्रहण सम्पन्न
सुमेरपुर/शिवगंज।
डॉक्टर्स का संगठन ‘इंडिअन मेडिकल एसोसिएशन‘ के शिवंगज सुमेरपुर शाखा की वार्षिक बैठक व नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण रविवार शाम हुआ। इस में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित सभी पद सर्वसम्मति से चुने गए। आईएमए के नये अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सचिव डॉ. महिपाल परमार व कोषाध्यक्ष डॉ. सोहन कुमावत चुने गए। संरक्षक डॉ. ओ.पी. मेवाड़ा ने पूर्व कार्यकारिणी की सराहना की व नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनीता राजपुरोहित, सचिव डॉ. मुकेश सोनकरिया व कोषाध्यक्ष डॉ. सोहन कुमावत ने दो वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया। इस अवसर पर अकादमिक, सांस्कृतिक, खेल, योग, पौधारोपण व सामाजिक आदि विभिन्न कार्यों हेतु नई कार्यकारिणी गठित की गई। डॉ. ओ.पी. मेवाड़ा की संरक्षकता में सभी पदों का शपथ ग्रहण हुआ।
इसके बाद ‘डॉ. कामदार आई हॉस्पिटल, जोधपुर की रेटिना नेत्र स्पेशलिस्ट डॉ. राजश्री हीरावत ने ‘डायबिटिक रेटिनोपैथी‘ विषय पर लेक्चर दिया। डॉ. गुलाम अली कामदार ने ‘डॉ. कामदार आई हॉस्पिटल‘ की उपलब्धियां गिनाई। सुमेरपुर के पोलकी फार्म में हुए इस आयोजन में शिवगंज, सुमेरपुर सहित सिरोही, जालोर, आहोर, बाली, फालना, रणकपुर के डॉक्टर व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।संचालन डॉ.राजलक्ष्मी नाथावत व मानसी सुराणा ने किया।
नव अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आगामी वर्ष आईएमए न केवल चिकित्सा बल्कि सक्रिय रूप से पौधारोपण के साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाज के हित में काम करेगा। इससे समाज और डॉक्टर के सम्बंध और मधुर होगें।
डॉ. ओ. पी. मेवाड़ा ने कहा कि 1990 में बनी इस ब्रांच ने अपने कार्यों से राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज कराया है।