राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में आज सोमवार को संविधान निर्माता और आजाद भारत के प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वी जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

अरुण बैरवा की रिपोर्ट
राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में आज सोमवार को संविधान निर्माता और आजाद भारत के प्रथम कानून एवं न्याय मंत्री ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वी जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।
वही सुमेरपुर ट्रक यूनियन के सामने स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उद्यान में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भीम सेना कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभी ने एक स्वर में भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए इसके बाद वाहन रैली निकाल कर इनका प्रचार प्रसार किया।
वही बाबा साहेब की प्रतिमा पर भाजपा के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत,पूर्व प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा सहित तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बारी बारी माल्यार्पण किया और सभी ने अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी कार्यशैली को विस्तार से बताया और उन्हें याद किया।
केबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश में सामाजिक न्याय की बात बुलंद की और अपना पूरा जीवन देश में न्याय की स्थापना के लिए समर्पित किया।
और हम सभी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते रहेंगे।