नवसृजित ग्राम पंचायत रामासनी बाला व धंधेड़ी का मुख्यालय ग्राम रामासनी बाला बनाने की मांग
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रामासनी बाला से मनीष मेवाड़ा की रिपोर्ट
नवसृजित ग्राम पंचायत रामासनी बाला व धंधेड़ी का मुख्यालय ग्राम रामासनी बाला बनाने की मांग
पाली: ग्राम रामासनी बाला और ग्राम धंधेड़ी को नवसृजित ग्राम पंचायत के तहत जोड़ा गया है, लेकिन वर्तमान में धंधेड़ी को इसका मुख्यालय (हेडक्वाटर) बनाया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह निर्णय सही नहीं है, क्योंकि ग्राम रामासनी बाला में सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि धंधेड़ी में ऐसी कोई सुविधा नहीं है।
ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम रामासनी बाला में आबादी और मतदाताओं की संख्या धंधेड़ी से अधिक है। इसके अतिरिक्त, रामासनी बाला में पटवार हल्का, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पोस्ट ऑफिस और राजकीय चिकित्सालय जैसी महत्वपूर्ण सरकारी सुविधाएं मौजूद हैं, जबकि धंधेड़ी में कोई सरकारी कार्यालय नहीं है।
ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि ग्राम रामासनी बाला को नवसृजित ग्राम पंचायत रामासनी बाला और धंधेड़ी का मुख्यालय बनाया जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा है कि अगर यह मांग नहीं मानी जाती है, तो ग्राम रामासनी बाला को पहले की तरह ग्राम पंचायत खारिया नीव में रखा जाए।