रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की कलम से
राष्ट्र हितैषी विधेयक “एक राष्ट्र एक चुनाव” विधेयक 2024 के संबंध में आयोजित होने वाले आयोजन हेतु जिला संयोजक एवं सह संयोजक की निम्नवत नियुक्ति की जाती है ।जिला संयोजक – श्री नंदकिशोर जी बंसल एडवोकेट जिला सह संयोजक श्री राजेंद्रसिंह जी भाटी जिला सह संयोजक श्री गणपत सिंह जी राजपुरोहित एडवोकेट
एडवोकेट गणपत सिंह राजपुरोहित भारतीय जनता पार्टी के एक तेज तर्रार, कुशल नेतृत्व, दमंग, निडर और पूर्व रूप से पार्टी को समर्पित कार्यकर्ता हैं, ओर राजनीति के अनुभवी तन मन धन से समर्पित है, एक राष्ट्र एक चुनाव चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विभाग का सह संयोजक बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ओर एक नई जान आ गई है न्यूज 24 मारवाड़ चैनल परिवार की ओर से माननीय प्रदेश अध्यक्ष मदन जी राठौर, जिला अध्यक्ष भंडारी जी ओर माननीय केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जोरारामजी का आभार व्यक्त करता है
सुमेरपुर के सीनियर एडवोकेट, निर्धन व असहाय व्यक्तियों को हमेशा निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाते है । सुमेरपुर के तेज तर्रार व दबंग वकील के नाम से पहचाने जाने वाले एडवोकेट गणपतसिंह राजपुरोहित को माननीय प्रधानमंत्री की एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक 2024 कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाने तथा कानूनी बिन्दुओं व तथ्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने के लिए माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़ के दिशा निर्देश से जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने पाली जिला सह-सयोजक के रूप में मनोनीत किया । भा ज पा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भारी खुशी व उत्साह का माहौल है !