रानी में श्री राम नवमी के दिन ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
रानी में श्री राम नवमी के दिन ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई
रानी शहर में राम जन्मोत्सव के दिन सुबह महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें रानी के हजारों की संख्या में प्रसादी का लाभ लिया फिर दोपहर हनुमान मंदिर प्रताप बाजार से विशाल शोभायात्रा हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा के सानिध्य में रवाना हुई जो रानी के प्रताप बाजार केडी होटल अंडरब्रिज होते हुए मुख्य मैंन धोका का वास शीतला चौक सेवासिंह गली बालवीर हनुमान मंदिर मकरानी मोहल्ला होली चौक मुख्य मार्गो से होते हुएं केनपुरा रोड से अपने गंतव्य स्थान पहुंची इस शोभा यात्रा में मनमोहक करने वाली विभिन्न प्रकार की शिव काली माता राधा कृष्ण विभिन्न प्रकार की झाकियां गैर नृत्य प्रसिद्ध नासिक ढोल डीजे विरासत कालीन तोपे घोड़े ढोल नगाड़े अघोड़ी शिव तांडव आग के गोले व विभिन्न प्रकार के नृत्य आकर्षित कर सभी का मन मोहित कर दिया पूरे रानी शहर को भगवा राममही रंग का माहौल बना दिया भगवान श्री राम की इस शोभा यात्रा में सभी के हाथों में भगवा पताका लहराते हुए महिलाओं और युवा लोगों ने बढ़ चढ़ कर राम के धुनों व गानों पर नृत्य कर आनंद लिया इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में पूरे जोश के साथ हुजूम उमड़ पड़ा वही रानी के सभी व्यापारियों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसाए वही जल व्यवस्था नाश्ते की जगह जगह सुविधा रही पूरे कार्यक्रम को हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाले रखा वही इस कार्यक्रम में सभी बुजुर्ग युवा व्यापारी गण पुलिस प्रशासन नेताओं महिलाओं सभी समाजों के हिंदू समाज का भरपूर सहयोग रहा हिंदू युवा संगठन द्वारा निकाली गई ऐतिहासिक शोभा यात्रा के लिए सभी कार्यकर्ता इसको सफल बनाने के लिए एक महीने मेहनत कर रहे थे और उनकी मेहनत का परिणाम सुखद व आनंददायक रहा वही अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया अंत में भगवान श्री राम की आरती के साथ यह भव्य शोभा यात्रा सम्पन्न हुई