क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज सोजत परगना के चुनाव 27 अप्रैल 2025 को
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज सोजत परगना के चुनाव 27 अप्रैल 2025 को
सोजत, 6 अप्रैल 2025: क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज की आम सभा रविवार को सीयाट भवन में कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा बगड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस सभा में 27 अप्रैल 2025 को सोजत परगना के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गई।
चुनाव सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक होंगे, और इस चुनाव को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा रेंदड़ी, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर मेवाड़ा राणावास, पूर्व अध्यक्ष चंपालाल मेवाड़ा रामासनी बाला, घीसू लाल मेवाड़ा, मंगलाराम मेवाड़ा, जगदीश मेवाड़ा बोरनदी, दुर्गाराम मेवाड़ा बड़ा गुड़ा, कैलाश मेवाड़ा बगड़ी, शंकर लाल मेवाड़ा,विजय राज मेवाड़ा, चुन्नीलाल मेवाड़ा जितड़ा, गोपी लाल मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, चतुर्भुज मेवाड़ा, टीकमचंद मेवाड़ा, घेवर मेवाड़ा, कालूराम मेवाड़ा, राजेंद्र मेवाडा, सुंदरलाल मेवाड़ा, तेजराज मेवाड़ा, रमेश मेवाड़ा, पारसमल मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाडा, शक्ति सिंह मेवाडा, तरुण मेवाड़ा,चंपालाल मेवाड़ा, सरवन मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, पन्नालाल मेवाड़ा, रामचंद्र मेवाड़ा, नैनाराम मेवाड़ा,गणपत लाल मेवाड़ा, धर्मेश मेवाड़ा, भरत मेवाड़ा,संदीप मेवाड़ा, और पीयूष मेवाड़ा गौतम मेवाड़ा,सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
इस सभा के दौरान आगामी चुनाव के लिए समाज में एकजुटता और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। समाज के सभी सदस्यों ने इस चुनाव में भागीदारी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समाज का उद्देश्य:समाज के सर्वांगीण विकास के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है, जिससे समाज के हितों की रक्षा की जा सके और आगामी समय में समाज के विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए एक प्रभावी नेतृत्व तैयार किया जा सके।