विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, राणावत
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर की रिपोर्ट
विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी ———-*राणावत
*राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 अंतर्गत स्वीकृत कार्यशाला मरम्मत एवं अनुरक्षण विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि 49.50 लाख एवम् सांडेराव बस स्टैंड के लिए 55 लाख का आज शिलान्यास कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी नहीं आने देंगे एवम् रोडवेज़ विभाग में जो बसों की कमी है उसको भी पूर्ण करने का आश्वासन दिया एवं शहर की जो मुख्य समस्याएं लंबित पड़ी है उनके निवारण का भी आश्वासन विधायक राणावत ने दिया
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक रुचि पवार नगर पालिकाध्यक्ष ललिता रमेश शा भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिदावत व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर गोयल समाजसेवी अमित मेहता सांसद प्रतिनिधि रमेश शा बाली मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह राव,ओंकार सिंह पाँचलवाडा,भवानी सिंह खींची,प्रदीप पाल सिंह पूर्व कार्मिक जसवंत सिंह देवड़ा,भवर लाल पिंडेल, जितेंद्र सिदावत,सुमेर सिंह मेड़तिया,शक्ति सिंह श्री सेला,भोपाल सिंह गुर्जर,निमेंद्र राज सिंह,महेंद्र सिंह,अंजू गुर्जर,पुरुषोत्तम राजपुरोहित,रमेश दहिया करणी सेना राष्ट्रीय प्रभारी प्रहलाद सिंह खींची,महिपाल परमार आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंट के कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम में मंच का सुव्यवस्थित संचालन प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने किया*