जवाली में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
जवाली में ईद पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गले मिल दी ईद मुबारक
जवाली इटन्दरा मेड़तियांन – निकटवर्ती जवाली में सोमवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यासीन मोहम्मद ने बताया कि ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाया जाता है। यह त्योहार आपसी भाईचारे, दान और खुशियों का प्रतीक है।यह त्योहार रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद आता है।जो संयम, इबादत और आत्मशुद्धि का महीना होता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस विशेष त्योहार की शुरुआत सुबह की नमाज से की जाती है। जिसमें हजारों लोग एक साथ अल्लाह से दुआ मांगते हैं। यासीन मोहम्मद ने बताया कि नमाज कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा। मुस्लिम समाज ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर बहुमान किया।
इस मौके पर ठाकुर योगेन्द्र सिंह एएसआई रमेश थानवी,सोमेसर चौकी बीट प्रभारी लीलाधर,अमरसिंह सिसोदिया, लक्ष्मण वाघोणा, सुभान खान, सतार भाई, सदीक खान, हुसैन भाई, गुलाम मौहम्मद, अकबर भाई सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
—