Uncategorized

मोखमपुरा में सरस दूध उत्पादन समिति लिमिटेड का बोनस वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट 

मोकमपुरा में सरस दुग्ध उत्पादक समिति लि.का बोनस लाभांग व उपहार वितरण समारोह आयोजित किया

रानी स्टेशन रानी/ मोकमपुरा मे आज सरस दुग्ध उत्पादक समिति लि का बोनस तथा उपहार वितरण समारोह आयोजित हुआ सरस डेरी पाली के चेयर मेन प्रतासिह बिठीया ने अपने सम्बोधन मे दुग्ध उत्पादक किसानो को सरकारी योजनाओ का लाभ किसान कि हर समस्या समिति के माध्यम से होना चाहिए रास्थान सरकार 5 रु मुख्यमंत्री फायदा दे रहे है पहले 2 रु मिलते थे सीधा फायदा खातो मे डाला जाता है जो सरस डेरी से जुडे दुग्ध उत्पादक उसी को सरकार का फायदा मिलेगा पशुओ को स्वस्थ रखे ज्यादा तर पेट की बिमारी होती है समय पर गोली खिलाकर स्वच्छ रखा जा सकता है दुध उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए बोर्ड ड्रायक्टर समन्द्र सिह आकडावास ने अपने विचार प्रकट किये पानी कम डालने की बात बताई फालना डेरी प्रभारी शैतानसिह ने डेरी शुरूआत की बात बताई डेरी सूपरवाईजर फतेसिह प्रदीपसिह मोकमपुरा डेरी रमेश मेवाडा ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया पानी का केन दुध की स्टील की बंडी बोनस वितरण किया जयेश खारवल मनीष खारवल कोनाराम चौधरी हंसाराम चौधरी राजु खारवल सैकडो दुग्ध उत्पादक तथा महिलाए रही उपस्थित माताजी वाडा लासका गुडा रानी गॉव के दुध उत्पादक रहे उपस्थित कुल बोनस 1 लाख 14 हजार 602 रु वितरण किए 35000 लाभांश वितरण किया 2 वर्ष का लाभांश , नियमित दुध के ग्राहको को दिया गया प्रथम दुध के ग्राहक 9102 रु दिये गये ! इस अवसर पर कमलादेवीओटी देवी टिपू देवी शिवलाल देवासी धनाराम देवासी सहित सैकडो दुग्ध उत्पादक रहे मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!