हिंदू युवा संगठन और हिन्दू जागरण मंच कार्यालय का हुआ भव्य उदघाटन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट
हिंदू युवा संगठन व हिन्दू जागरण मंच कार्यालय का भव्य उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित चंदशेखर व्यास द्वारा किया गया
रानी स्टेशन हिंदू युवा संगठन के कार्यालय उद्घाटन समारोह आज यशपाल सिंह राजपुरोहित द्वारा पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस पावन अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों व राम भक्तों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव और बाबूलाल बंजारा ने अपने आशीर्वचन एवं मार्गदर्शन से संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया हिन्दू युवा संगठन अध्यक्ष हसमुख मेवाड़ा उपाध्यक्ष ललित सोनी और महामंत्री जय सिंह सिसोदिया ने कोषाध्यक्ष विक्रम सोलंकी ने सभी अतिथियों का सम्मान स्वागत किया और नगर के युवाओं को संगठन के उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया
इस शुभ अवसर पर कई गणमान्य सदस्य एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से यशपाल सिंह राजपुरोहित हरेंद्र चौधरी विक्रम सोलंकी रोहित वैष्णव गोपी चंद माली राजा सरदार जयंतीलाल जैन पीएस सेवा समिति के अध्यक्ष हरिसिंह चौहान भरत जीनगर हितेश गुप्ता सवाराम मेघवाल ईश्वर सिंह राजपुरोहित हरीश माली पवन मेवाड़ा नीलेश सोनी दौलतसिंह गणपतसिंह प्रवीण कुमार, मनोज कुमार परवत कुमार, राकेश भील, प्रदीप चितारा करण सिंह भाटी कांतिलाल चौहान विमल नागर राजू बंजारा भंवर दास वैष्णव मनोज व्यास राजा सरदार भावेश धोखा संजय सिसोदिया भरत सुथार योगेश गौतम मंदीप सरदार नीतेश राठौड़ किशोर सुथार रमेश माली नगराज वैष्णव प्रवीण कुमार नीतू राठौड़ और अशोक माली अनेकों हिन्दू कार्यकर्ता मौजूद थे