Uncategorized
बड़ा गुड़ा से जोधपुर के लिए पुनः बस सेवा हुई शुरू
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
बड़ा गुड़ा से जोधपुर के लिए रोडवेज बस पुनः शुरू
बड़ा गुड़ा से जोधपुर के लिए एक बार पुनः रोड़वेज बस शुरू हो गई जो कल सुबह 6 बजे बड़ा गुड़ा बस स्टैंड से जोधपुर 9.30 बजे पहुंचेगी वापसी सायं काल में आएगी।
जो ढुंढा़, केलवाद, पिपलाद, बगड़ी होते हुए सोजत से राजोला,चौपड़ा से जोधपुर वाला रुट मार्ग से जाएगी। यह बस सभी व्यापारियों व जोधपुर चिकित्सकीय उपचार वालों के लिए आवागमन में काफी सुविधाजनक रहेंगी जिससे सभी ग्रामवासियों व आस पास वाले ग्राम वासियों में खुशी की लहर है।