Uncategorized
पाबूजी देवली राजकीय विद्यालय में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को दी विदाई
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

हिम्मत देवड़ा फालना की रिपोर्ट
पाबूजी देवली राजकीय विद्यालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को दी विदाई,
जवाली – राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली पाबूजी में कक्षा 8 के विद्यार्थियों को हर्षौल्लास के साथ और नम आंखों से दी गई विदाई
क्योंकि 20 मार्च से 8 के बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है तो आज विदाई देते समय संस्था प्रधान तुलसाराम जी ने बच्चो को परीक्षा के समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया इस मौके पर संस्था प्रधान तुलसा राम , अध्यापक जगाराम घाची, अध्यापिका वीरबाला , ज्योति , दिव्या, कृष्णा उपस्थित रहे