Uncategorized
ग्राम सेवा सहकारी समिति हरियामाली में करवाया विकास काम
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
ग्राम सेवा सहकारी समिति हरियामाली मे समिति के सदस्यों के द्वारा हरियामाली ग्राम सेवा सहकारी समिति की मरम्मत, रंग रोगन व बिजली फीटिंग का कार्य करवाया,
अध्यक्ष महिपाल सिंह केरखेडा ने बताया कि जब मेंने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था उस समय कोपरेटिव भवन के बहुत ही खस्ता हालत थी उस दिन से भामाशाहों और सदस्यों को मोटी वेट कर भवन का मरमत कार्य करवाया एवं ग्राम पंचायत और सरपंच महोदय ने भवन के आगे पीछे मैदान मे 279 ट्रोली मिट्टी भरवाकर बरसात के पानी के भराव से राहत पहुंचाई, उसके लिए अध्यक्ष महिपाल सिंह केरखेडा़, व्यवस्थापक चुन्नी लाल, सह व्यवस्थापक मनोहर सिंह सहित समिति के सभी सदस्यों और ग्रामवासीयो ने पंचायत परिवार का आभार प्रकट किया।