
*पारीक बने भा.वि.प के अध्यक्ष
-फालना निवासी श्रीगोपाल पारीक को आज भारत विकास परिषद शाखा फालना का अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया इस अवसर पर आज उनके अपने शहर में उनके मित्र गणों एवं व्यापारियों एवं उद्योपतियों ने उनको वॉट्सऐप,इन्स्टाग्राम,दूरभाष एवं फ़ेसबुक के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष पारीक ने कहा की संगठन ने मुझे जो अहम ज़िम्मेदारी दी उसका मैं पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करूँगा एवं मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि संगठन को उच्च स्तर पर पहुँचाने का और फालना शाखा का नाम अपने आप में एक अलग हो इस अवसर पर आज शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उद्योग मंडल के डायरेक्टर राम किशोर गोयल, नरेंद्र सुथार रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह,अमित मेहता,अशोक भाटी ,हरीश सुथार ,शक्ति सिंह श्रीसेला,नवीन अग्रवाल,हरीश नाहटा,मनीष गोयल,दलपत राज चौधरी,आर्य मिहिर,कमल चौधरी,जुगल दाधीच,जगदीश शर्मा,विक्रम धोका,महेंद्र धोका,राकेश अग्रवाल,डॉ राकेश मोंगा आदि लोगों ने उनको बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की*