Uncategorized
खौड़ में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर में 115किसानों का हुआ रजिस्ट्री कार्ड
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
खौड़ में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर मे 115 किसानों का हुआ रजिस्ट्री कार्ड
जवाली खौड़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का शुभारंभ गुरुवार हुआ। जिसमें किसानों के 115 फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाएं गए। नायब तहसीलदार मदनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह युनिक आईडी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करेंगी और उन्हें विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। आरआई पोमाराम सिरवी ने बताया कि किसानों को यूनिक आईडी से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी शेषाराम मेघवाल, आरआई पोमाराम सिरवी,पटवारी चिराग चौधरी, सुरेश कुमार बोस,पशु चिकित्सक जोगेंद्रसिंह, कम्पाउन्डर पुरणमल, अशोक कुमार, नरपत कुमार मालवीय, ई-मित्र सचालक तोलाराम, समाजसेवी अरविंद जीनगर, ताराचंद मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।