जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में बीजापुर का उत्कर्ष प्रदर्शन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में बीजापुर का उत्कर्ष प्रदर्शन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का आयोजन दिनांक 21/02/2025 से 25/02/2025 तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गईं जिसमे जिला परिषद स्काउटर प्रतिनिधि व स्थानीय संघ बाली के प्रधान प्रभुराम प्रजापति के नेतृत्व मे श्री महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के 13 स्काउट सुखाराम, करण कुमार श्रवण कुमार, लक्ष्मण मीणा, पृथ्वीराज सिंह, करण कुमार मीणा, कृष्णपाल हाटेला, कैलाश कुमार, कृष्णपाल सिंह नरेंद्र प्रताप सिंह, खुशवीर सिंह, शुभमपूरी, श्रवण कुमार व 4 गाइड दिव्या कुमारी, माही सोमपुरा, रेखा कुमारी, सुन्दर कुमारी, स्काउट यूनिट लीडर नारायण लाल एवं मयूर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के 10 स्काउट रोशन कुमार, खुशाल माली, दिलीप कुमार, कुनाल, भरत परमार, रामलाल, चन्दन कुमार, रविंद्र कुमार, हिमांशु गिरी, शम्भू गिरासिया एवं स्काउट यूनिट लीडर हेमंत कुमार ने भाग लिया
स्थानीय संघ सचिव महावीर सिंह सोनिगरा ने बताया की इस प्रतियोगिता रैली मे बीजापुर के स्काउट गाइड ने कलर पार्टी, मार्च पास्ट, फ़ूड प्लाजा, लोक नृत्य, व्यायाम पर्दशन, पायनीयरिंग प्रोजेक्ट, प्राथमिक सहायता,झांकी एवं इथेनिक सो मे पुरे जिले मे उत्कर्ष पर्दशन कर जिले मे अपना परचम फहराया, स्काउट गाइड के रैली दल के गांव पहुंचने पर श्री महावीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के उप प्रधानाचार्य रमेश पालीवाल, शारीरिक शिक्षक प्रदीप सिंह राणावत, शिक्षक सुरेश कुमार रावल, मयूर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के प्रधानाध्यापक थानाराम एवं ग्राम वासी हनुमान सिंह राव, लालसिंह व गांव वालों ने फूल माला से इन सभी स्काउट गाइड का स्वागत किया स्वागत किया