गुंदोज स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ओर विदाई समारोह हुआ आयोजित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
गुंदोज विद्यालय में वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह हुआ आयोजित
जवाली गुंदोज ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में भामाशाहों , विद्यार्थियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया। भंवरलाल काकरिया ,व्याख्याता पीराराम राणावत व खेताराम भाटी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम और बेहतर करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन पीराराम राणावत ने किया ।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर भामाशाह राजेंद्र मोटमल गुंदेशा कोल्हापुर संपत राज , भंवरलाल काकरिया, गौतम चंद लोढ़ा, प्रकाश चंद, ललित लोढा, राजेंद्र कुमार लोढा, भाजपा नेता जेठमल सोनी, रमेश कुमार, यशवंत सेन, प्रिंसिपल कनीजा बानों, देवेंद्र सिंह राजपुरोहित, महावीर कावड़िया,मोहित कटेवा अशोक टॉक, भैरू सिंह, लक्ष्य भाटी, प्रवीण कुमार त्रिवेदी,मो.रईस, दीपक कुमार, निर्मला, मधुबाला सान्दू ,अनु राजपुरोहित, पूजा चारण , सोहन सिंह व बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं ग्रामीणों मौजूद रहे ।