
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
72 फीट बालाजी मेला संयोजक बने राजपुरोहित नेतृत्व में होगी रूपरेखा तैयार विशाल मेला महाप्रसादी व विराट भजन संध्या करवाएंगे
जवाली/ पाली श्री 72 फीट संकट मोचन पाली बालाजी के चौहदवे वार्षिक पाटोत्सव मेला आयोजन मे गादीपति पीठाधीश्वर ओमजी महाराज व मेला समिति से जुड़े हुए वरिष्ठ भामाशाह समाजसेवी वह जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मेला संयोजक पद पर भाजपा नेता रणवीर सिंह राजपुरोहित धरमधारी को बनाया गया सभी ने शुभकामनाएं प्रेरित की राजपुरोहित ने बताया कि इस बार विशाल मेला महाप्रसादी और विराट भजन संध्या एक नई रणनीति के साथ कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा जल्द ही मीटिंग लेकर तैयार होगी धरमधारी ने जिम्मेदारी देने के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।