Uncategorized
राकेश कुमार मेघवाल को डॉक्टर आंबेडकर अवॉर्ड से किया सम्मानित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

भरत मेवाड़ा सोजत की रिपोर्ट
राकेश कुमार मेघवाल को डॉ. आंबेडकर अवार्ड से सम्मानित
जोधपुर – प्रांजल सेवा समिति फाउंडेशन जोधपुर द्वारा सामाजिक क्षेत्रों, मानवतावादी पहल, रक्तदान के क्षेत्र में ग्राम पंचायत गुड़ा कलां के गुड़ा श्यामा निवासी राकेश कुमार मेघवाल को डाॅ. अम्बेडकर अवॉर्ड देकर निर्मल गहलोत (उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर) व दिनेश गहलोत (प्रोफेसर JNVU जोधपुर), कैलाश बोध द्वारा सम्मानित किया गया। बबलु निम्बडिया , राजेन्द्र मेघवाल , कन्हैया भाटी , विनोद गोदारा, अर्जुन राम सोलंकी, लक्ष्मण राम सहित सभी ग्राम वासियों ने बधाई दी।