Uncategorized

प्रजापत समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में पौध रस्म कार्यक्रम हुआ आयोजित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

पर्यावरण प्रेमी कुमावत की पौधा गिफ्ट करने की अनोखी परम्परा सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाराम सिरोही

 

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन की ओर से श्री मारु प्रजापत समाज सिरोही के 17 वे सामुहिक विवाह महोत्सव में पौधा -रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष शंकरलाल राजाराम सिरोही, अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रचारक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत शिवगंज, युवा समाज सेवी भरत प्रजापत, राजेश कुमार मालवीया,कोषाध्यक्ष पदमाराम ने नंव विवाहित 15 जोड़े को रेड बैरी कौटोन पौधा गिफ्ट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर कोई भी प्रसंग हो उत्सव पौधा गिफ्ट करना उनकी परंपरा है। इस अवसर सामुहिक विवाह समिति शंकरलाल राजाराम ने बताया कि पिछले चार वर्षों से पौधा गिफ्ट के लिए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत नंव विवाहित दंपतियो को आर्शीवाद के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रेरित करने के लिए उद्देश्य सिरोही आते हैं। युवा समाज सेवी भरत कुमार प्रजापत ने बताया कि नवाचार के तौर इन्वायरनमेंट एनेयवेस के लिए पौधा -रस्म कार्यक्रम होता है।आमजन में संदेश है शादी समारोह में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं पर्यावरण संरक्षण में निवेश करने की अपील की।लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक के लिए ऐसा दृढ़ संकल्प ले चुके हैं पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत जो माता पिता पानी देवी -गुलाबराम कुमावत की प्रेरणा से कोई भी प्रसंग नहीं छोड़ते है उन्होंने अपने जन्म दिन अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म का संदेश दिया साथ ही भारत के पड़ोसी देशों में पौधा -रस्म का प्रचार करेंगें। श्री मारु प्रजापत समाज के कार्यकम में पौधा लेकर आये तो पुछा की पौधा किसलिए है बताया की वनस्पति ही जीवन है, वृक्ष ही प्रत्यक्ष है कोई भी सकारात्मक कार्य पौधा -रस्म के होना चाहिए उसकी सकारात्मक ऊर्जा मानव के लिए हितकारी है,नंव विवाहित दंपति अपने जीवन में पौधा -रस्म का संस्कार विकसित करें ,यहां से घर जाने के बाद अपने आसपास पीपल,नीम, तुलसी, बरगद का पौधा लगाकर उसका नियमित संरक्षण करें ।अग्नि को साक्षी मानकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता व संरक्षण का कार्य करें उसमें सभी प्रकार की सामाजिक सरोकार की सेवाएं निहित है। इस सामुहिक विवाह महोत्सव में श्री पतिधाम नंदनवन संस्थापक गोविंद वल्लभदास महाराज,समाज सेवी अमृतलाल कुमावत, चमनाराम कुमावत वेरारामपुरा,जीवाराम आर्य,

उपाध्यक्ष रणछोड़ कुमार,सचिव बाबु लाल,सह सचिव गोपाल राम,सह सचिव कांतिलाल,कोषाध्यक्ष पदमाराम,उप कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,व्यवस्थापक अमृतलाल, पुरूषोत्तम,प्रकाश कुमार,उमाराम मगनलाल,रणछोड़ कुमार, विरेन्द्र कुमार,महेंद्र कुमार, कमलेश कुमार,दीपेश कुमार, नरेश कुमार, मुकेश कुमार,माणक कुमावत, प्रकाश कुमार,थानाराम,कमलेश रामपुरा, महेंद्र कुमार, शंकरलाल कुमार,कांतिलाल, हेमंत कुमार, सुरेश कुमार,मुलाराम, प्रकाश कुमार,उमा राम,अनिल कुमार,निलेश कुमार,ललित प्रजापत,प्रकाश वी,सहित समाज का आर्शीवाद व सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!