Uncategorized

मातृ पितृ दिवस सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक की रिपोर्ट 

आज दिनाँक 14-2-2025 को पीएमश्री रा• उ• मा• विद्यालय सुमेरपुर में दीनदयाल उपाध्याय सभागार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार *मातृ – पितृ दिवस* सम्मान समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया । माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रामचंद्र रावल व्याख्याता ने बच्चों से आव्हान किया कि सभी बच्चे ये संकल्प लें कि घर से विद्यालय के लिए प्रस्थान करने से पूर्व माता – पिता को प्रणाम अवश्य करें । श्री सज्जन सिंह जैतावत सेवानिवृत व्याख्याता ने अपने जीवन के कुछ अनुभव सुनाते हुए बताया कि माता – पिता की शुभाशीष व दुआओं में कितनी क्षमता होती है , जो हमारे जीवन को संवारने व सफलता दिलाने का काम कर सकती है । साथ ही यह भी कहा कि ऐसे आयोजन एक दिन मना कर , इति श्री कर लेना व बाद में वास्तविक जीवन में उनके मान – सम्मान का ख्याल नहीं रखना , ये मानवता व हमारी परम्पराओं के लिए घातक है , अतःकार्यक्रम की भावना अनुरूप उसे व्यवहार में अपनाने की महत्ती आवश्यकता है । कार्यक्रम प्रभारी श्री मती दीपा ने पधारे हुए माता – पिता की उनके बच्चों द्वारा पूजा आराधना करना , उनका मान – सम्मान करना सुन्दर व्यवस्था के साथ सम्पन करवाया । निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों से बालकों में संस्कारों का विकास होना संभव हो पाएगा । ELC कल्ब के बच्चों द्वारा भी अपने माता – पिता का मान सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में श्री मती शमीम बानो , श्री घीसूसिंह चम्पावत , श्री मुकेश कुमार मीणा (पारी प्रभारी) , श्री मती लक्ष्मी भाटी एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा । अंत में स्टाफ सचिव श्री शेषमल बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्री मती दीपा ने किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!