Uncategorized
आज सुमेरपुर में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
श्री विश्वकर्मा वंश सुथार समिति सुमेरपुर के तत्वाधान में आज विश्वकर्मा जयंती महोत्सव बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया इस महोत्सव पर दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सुथार समाज के भाइयों ने निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर के सहयोग हेतु बढ़चढकर बोलियां लगाई
तत्पश्चात सायकल भगवान श्री विश्वकर्मा का वरघोड़ा मंदिर परिसर से टिंबर मार्केट गांधी चौराहा होते हुए वापस मंदिर तक आयोज्य किया गया इस अवसर पर समिति सदस्य सखाराम नौवीं,सुरेश सुथार, महेंद्र सुथार,मदनलाल मंदिर संयोजक नरोतम लाल,शिवलाल, मांगीलाल सुथार प्रकाश जी नौवीं,गणेश जी विश्वकर्मा तथा अन्य पदाधिकारी ने सहभागीता निभाई