Uncategorized

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में कैरियर डे का हुआ आयोजन

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

              आज दिनाँक 10-2-2025 को पीएम श्री रा• उ• मा• विद्यालय सुमेरपुर के प्रांगण व दीनदयाल उपाध्याय सभागार में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में विसाल *केरियर मेले* का आयोजन किया गया ।

विद्यालय के मिडिया प्रभारी श्री सज्जन सिंह जैतावत ने बताया कि केरियर मेला प्रभारी श्री चन्द्र शेखर गर्ग व्याख्याता जीव विज्ञान व समस्त स्टाफ ने बङे ही उत्साह के साथ मेले की व्यवस्थाओं को चाक – चौबंद करने का सुन्दरतम् प्रयास किया , जिससे केरियर मेला बङे ही प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुआ । निश्चित रूप से यह एक टीम भावना का ही परिणाम कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा ।

मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की स्टाॅल , चार्ट्स , माॅडल व अन्य गतिविधियों से लगातार बङे ही आत्मविश्वास के साथ अपनी बात अन्यों तक पहुँचाने का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे , जो बालकों में जीवन के प्रति सजगता का संचरण करने का जीता जागता उदाहरण दर्शित हो रहा था । विद्यालय प्रांगण में बच्चों का कौतुहल देखते ही बन रहा था । प्रत्येक विद्यार्थी अपनी दक्षता को सबको दिखाने के लिए बङा ही उत्साही दृष्टिगोचर हो रहा था ।

एनसीसी केडेट्स अपनी मूल गणवेश में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन में व्यवस्थित कर रहे थे ।

आज के मेले में वार्ताकार के रूप में श्री प्रतीक जी शर्मा नायब तहसीलदार सुमेरपुर ने प्रशासनिक क्षेत्र पर , श्री छगनलाल जी गेहलोत चेयरमैन सीएलजी सुमेरपुर ने विभिन्न विषयों को चुनकर विद्यार्थी किस प्रकार अपने केरियर को संवार सकता है , श्री धीरज जी शर्मा इतिहास प्रोफेसर महाविद्यालय सुमेरपुर ने अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवों को जैसे सेना , स्कूल व्याख्याता , सब इन्सपेक्टर व अन्य क्षेत्र की सर्विसेज पर विस्तृत विचार रख अपनी वार्ता को बच्चों तक बङे ही प्रभावी ढंग से पहुँचाने का सुन्दरतम् प्रयास किया , जो सराहनीय व छात्र हित के लिए सर्वोपरी रहा ।

स्थानीय विद्यालय के द्वितीय पारी प्रभारी श्री पुकाराम निकुम वरिष्ठ अध्यापक गणित ने भी विद्यार्थी केरियर पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।

आज मेले में छात्र कक्षा 12 H के पीयुष पारिक व कुन्दन भाटी ने एक विशाल एलसीडी पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में केरियर की जानकारी करवाई । मंच पर कार्यक्रम का संचालन श्री सज्जन सिंह जैतावत व श्री नारायण भारती गोस्वामी ने किया । अन्त में प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र सिंह राणावत ने सभी बच्चों , समस्त स्टाफ व मेले को देखने आये अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!