बलवना में भामाशाह द्वारा 125विद्यार्थियों को बाटे जूते
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
भामाशाह द्वारा 125 विद्यार्थियों को बाटे जूते।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवना में आज भामाशाह पुष्प कांत मेवाड़ा,विनायक सेवा संस्था सुमेरपुर द्वारा विद्यालय के 125 विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए । कार्यक्रम में ग्रीन और फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रसिद्ध डॉक्टर निकुम विपुल जी
कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यवाहक संस्था प्रधान प्रेम सिंह राणावत ने बताया कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए।
विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह का बहुमान किया गया तथा आभार प्रकट किया गया।
संस्थापक भामाशाह ने शिक्षा से ही राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है एवं भामाशाह द्वारा विद्यालय के हर कार्यक्रम में सहयोग करने का भरोसा जताया क्योंकि कोविद-19 देखा है इस अवसर पर पर्यावरण संबंधी भी जानकारी दी । जब भी विद्यालय को आवश्यकता हो में सदैव मदद को तैयार रहूंगा यह मेरी मातृभूमि है।
इस अवसर पर डॉक्टर विपुल निकम द्वाराछात्र-छात्राओं को पशुपालन एम मौसमी बीमारियों के रखरखाव वी एवं पोषण संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर विनायक सेवा संस्था परिवार से सुरेंद्र जी तुशावरा कांग्रेस ब्लॉक सचिव जसवंत भारद्वाज,विपुल कुमार,भगवत सिंह देवड़ा,उमा देवी,दिलीप सिंह देवड़ा, गणपत लाल बारूपाल, देवी सिंह गुर्जर, नरेन्द्र कुमार राणा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, नवीन ओझा, अंजना चौधरी,मोहन लाल मालवीय, मणि प्रकाश राव,फिरोज खान आदि उपस्थित थे।