Uncategorized

ट्रेनों के ठहराव को लेकर हो रही देरी को लेकर संस्थान की हुई बैठक

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक 

ट्रेनो के ठहराव को लेकर हो रही देरी के कारण सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की विशेष बैठक आज जोधेश्वर महादेव मंदिर मे संस्था की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई

संस्था के सह सचिव गिरीश शर्मा नें बताया की संस्थान की विशेष बैठक अध्यक्ष पोपट लाल जैन के सान्निध्य मे की गईं जिसमे सर्वसम्ममती सें प्रस्ताव लिया गया की अगर एक माह के अंदर जवाई बांध स्टेशन पर मुख्य लम्बी दुरी की ट्रेनो का ठहराव नहीं होता है तो जन आंदोलन किया जायेगा जिसमे सुमेरपुर तख्तगढ़ के साथ शिवगंज को बंद रखकर रेल मंत्रालय के खिलाफ रेल रोको आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल मंत्रालय व अजमेर मंडल की रहेगी इसी के जवाई बांध स्टेशन पर अमृत भारत योजना मे निर्माण के दौरान क्वालिटी जाँच की जाये जिससे घटिया निर्माण सें जनता के साथ खिलवाड़ न हो, अजमेर मंडल द्वारा तैयार मॉडल डिजाइन को यात्रियों की सुविधा अनुसार निर्माण किया जाना उचित है अन्यथा अजमेर मंडल प्रबंधक द्वारा नियमों को ताक मे रखकर पूर्व की भाती फुट ब्रिज एवं अंडर पास जनता के करोड़ो रूपये खर्च के बावजूद यात्रियों की सुविधा अनुसार सुगम नहीं होने सें प्रतिदिन सेकड़ो यात्रीयो को रेलवे ट्रेक क्रॉस करना पड़ता है स्टेशन के प्दोनों लेटफार्म पर टिनशेड एवं सुलभ सुविधा के साथ बैठने की उचित सुविधा भी सुलभता सें की जाये स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों के लिए पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था न होने सें काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वर्तमान मे सभी स्टेशनो के ग्रेड NSG 5 सें अपग्रेड किया गया लेकिन अजमेर मंडल की लापरवाही सें जवाई बांध स्टेशन को अपग्रेड नहीं किया गया व्ही निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को आवागमन के लिए सवेदक द्वारा साफ क्लियर किया जाये जिससे यात्रियों को असुविधा न हो सके पूर्व बने फुट ब्रिज एवं DFC पर फुट ब्रिज को जल्द मिलाया जाये एवं स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए भूमिगत अंडर पास बनाया जिससे दिव्यांग एवं बुजुर्गो को लम्बे चोड़े बनें फुट ब्रिज सें राहत मिल सके दो नंबर प्लेटफार्म को अहमदाबाद की साइड अंडर पास तक जोड़ा जाये जिससे भूमिगत पास का उपयोग हो सके यात्रियों को सुविधा मिल सके संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी नें बताया की वर्तमान मे जवाई बांध स्टेशन की सालाना 12 करोड़ सें अधिक राजस्व प्राप्त हुआ जबकि स्टेशन पर करीबन सोलह जोड़ी गाड़ियों का ठहराव होता है पूर्ब अजमेर मंडल द्वारा छः ट्रेनो के जवाई बांध स्टेशन पर ठहराव के लिए महाबंधक सें अनुसंषा की गईं थी लेकिन अभी तक ठहराव नहीं दे सके जबकि प्रमुख ट्रेन गरीब रथ, अजमेर मैसूर, Tpj हमसफ़र, इंटरर्सिटी, गंगानगर कोचीवली, उधमपुर एक्सप्रेस आदि ठहराव के लिए अनुसंषा रेलवे को भेजी हुई है इस विशेष मीटिंग मे अध्यक्ष पोपट लाल जैन, उपाध्यक्ष रमेश राखेचा, रमेश राठौड़, कोषाध्यक्ष राजेश जोशी, सह सचीव गिरीश शर्मा सलाहकार लालचंद अग्रवाल,नेनमल सोनी,पुखराज चौधरी, गोविंद राठौड़,प्रकाश कुमावत,मदन परमार, मिठालाल राका,कैलाश सेन, सोहनासिंह मीणा,रमेश बोराणा आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!