लायंस क्लब जवाई सुमेरपुर की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा की रिपोर्ट
लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई की बोर्ड मीटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए*
सुमेरपुर – लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई की बोर्ड मीटिंग क्लब अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष लायन जोधराज देवड़ा के टीवीएस शोरूम पर आयोजित की गई।
मीटिंग में आगामी सेवा कार्यों पर गहन चर्चा और योजनाओं पर सहमति बनी। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित कार्यक्रम तय किए गए:
1. नेत्र चिकित्सा शिविर – आगामी 5 जनवरी को ग्लोबल हॉस्पिटल, आबू रोड के सहयोग से लाखोटिया नर्सिंग होम पर आयोजित किया जाएगा।
2. चार्टर्ड नाईट सेलिब्रेशन – क्लब के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन।
3. प्रान्तपाल की आधिकारिक यात्रा – उनके स्वागत एवं सम्मान हेतु विशेष कार्यक्रम की योजना।
4. शरद ऋतु सेवा अभियान – जरूरतमंदों के बीच स्वेटर एवं गरम कंबल का वितरण।
वरिष्ठ सदस्य खेताराम देवड़ा का जन्मदिन मनाया गया
मीटिंग के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन खेताराम देवड़ा का जन्मदिन भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया और केक कटिंग से खुशी का माहौल बना। सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।
क्लब सचिव लायन मितेश गोयल ने बताया कि मीटिंग में चार्टर्ड अध्यक्ष लायन बाबूलाल अग्रवाल, क्लब प्रशासक लायन श्रवण राठी, संभागीय अध्यक्ष MJF लायन दीपक गोयल, केबिनेट सदस्य MJF सुरेशचंद्र सिंगल, लायन अर्जुन अग्रवाल, लायन CA दिनेश सिंगल, एडवोकेट MJF भवानी सिंह राठौर, लायन दिनेश अग्रवाल, लायन सत्यप्रकाश गुप्ता, लायन खेताराम देवड़ा, लायन राकेश अग्रवाल, लायन महेश गुप्ता एवं लायन प्रवीण अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से क्लब की सेवा गतिविधियों को और प्रभावी बनाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।