
*स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
प्रतिभा किसी के परिचय की मोहताज नहीं होती है————————————फालना निवासी अंतरराष्ट्रीय तेरहताली कला TVकारा अधिश्री पुत्री श्री डॉ अनंत सिंह ने युवा महोत्सव 2024 में एकल लोक नृत्य में ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कुछ दिन पहले तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रथम स्थान हासिल किया था आज इन्हें उस कहावत को चरितार्थ किया कि प्रतिभा किसी के परिचय की मोहताज नहीं होती है इस अवसर पर आज उनको अपने शहर में वॉट्सऐप,फ़ेसबुक,इंस्टाग्राम और दूरभाष से बधाईयों का ताँता लगा रहा इस अवसर पर बधाई देने वालों में बहादूर सिंह खालसा,मुकेश अग्रवाल,अमित मेहता, श्याम सिंह जोधा,शक्ति सिंह श्री सेला,देवेंद्र सिद्दावत,बंशीलाल मालवीय,आर्य मिहिर,महेंद्र सिंह,हिम्मत देवड़ा,गोपाल पारीक,मनीष गोयल, सुरेंद्र सिंह आदि लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की*