
रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
निशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन
लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर और गोयल डेंटल हॉस्पिटल सुमेरपुर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन हुआ। इस शिविर में 71 मरीजों के दातों की जांच निःशुल्क गई और कुछ गंभीर रोगियों को चिन्हित किया गया। सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां मुफ्त दी गईं।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा डॉक्टर जितेंद्र गोयल और डॉक्टर कृपा पटेल को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस शिविर में निशुल्क सेवा देकर अपना योगदान दिया।
संयोजक हीरालाल पालीवाल ने कहा, “हमें इस शिविर के माध्यम से समाज की सेवा करने का अवसर मिला है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा इससे हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में सुधार होगा।”
इस शिविर में लायंस क्लब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, संस्कार एरिया कोऑर्डिनेटर रवि शर्मा, संयोजक रजत महेश्वरी एवं लायन सदस्य योगेश पटवा, सीए मुकेश परमार, योगेश अग्रवाल, अनिल जैन, संगीता जैन, ताराचंद कुमावत, राजेश जैन, स्वाति जैन, माधवदत दवे उपस्थित रहे एवं चिकित्सक स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।