गुंदोज से ठाकुरला जाने वाले मार्ग को जल्दी सही कराने का दिया आश्वासन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

उपखंड अधिकारी ने गुंदोज से ठाकुरला जाने वाले मार्ग को जल्द से समस्या का समाधान करनें का आश्वासन दिया
स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
जवाली गुंदोज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत भवन में उपखंड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत ने जनसुनवाई की ग्रामीणों से समस्या के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने गांव में आसपास नालियों का पानी सड़क पर फैलने की शिकायत दर्ज की तो उपखंड अधिकारी ने मौके पर पहुंचे जहां पर ठाकुरला रोड पर दो वर्षों से नालियों का पानी भराव होता है। जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं ठाकुरला जाने वाले मार्ग पर पिछले 3 साल से नालियों का पानी रोड़ पर जमा होने पर ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। यह आबादी क्षेत्र हें। प्रतिदिन दुर्घटना से घायल होते है वही लोगों का कहना है कि गांव की नालियां बंद करने के कारण समस्या हो रही है।ग्रामीणों ने नाली निर्माण व सी सी सड़क बनाने की मांग उठाई। उपखंड अधिकारी ने जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच दिनेश बंजारा, भू निरीक्षक भीकाराम प्रजापत, पटवारी सुनीता मकवाना, पटवारी रेणु गोस्वामी कई वार्ड पंच मौजूद रहे।