
रक्तदान करवाकर डेगु मरीज की जान बचाई
महेंद्र मेवाड़ा
सरकारी अस्पताल में भर्ती पीपला निवासी दिपी बाई गरासीया को डेगु होने की वजह से 3युनिट ए पोजेटीवी खून की जरूरत पड़ने पर परिजनों ने दिन भर बाली में कही जगहो पर प्रयास किया लेकिन व्यवस्था नहीं होने पर इसकी सुचना रक्तदान टीम प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गोयल सादड़ी को दी गई जिन्होंने रात्री 10 बजे वर्धमान ब्लेक बेक भेजकर 3 युनीट बीना रिप्लेस रक्तदान करवाकर पुनीत कार्य कीया महिला की जान खतरे में थी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश की लम्बी प्रयास से महिला की जान बचाई खुन मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने रक्तदान टीम का आभार व्यक्त किया गोयल ने बताया की अब तक पाली जिले में डिलेवरी केस ओर एक्सिडेंट केस में 5800युनिट रक्तदान करवाकर कही लोगों को जीवनदान दिया गया।