अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन ने डी .पी. सी. की मांग की
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन ने डीपीसी की मांग की
प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन ने राजस्थान मंत्रालयिक संवर्ग की दो संतान से अधिक संतान होने के कारण डीपीसी पर लगी रोक हटाकर संस्थापन अधिकारी सहित सभी संवर्गो की शीघ्र डीपीसी करवाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव सभी विभागों के अति. मुख्य सचिवों एवं सभी विभागीय उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर शीघ्र पदोन्नति लाभ दिलवाने के लिए ज्ञापन दिया। संगठन के प्रदेश संगठन सचिव प्रकाश मेवाडा मुंडारा, संभाग अध्यक्ष
रघुवीर सिंह मीणा व पाली जिलाध्यक्ष लक्ष्मण मीणा ने बताया की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा एवं प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह करोल ने संयुक्त बयान जारी कर पदोन्नति लाभ से वँचित सभी मंत्रालयिक संवर्ग के साथियों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही आप को पदोन्नति लाभ मिलेगा। इस संबंध मे मंत्रालयिक कर्मचारियों की गत दिनों नई नाथ महादेव के मंदिर मे हुई बैठक और दिनांक 24 नवम्बर को संगठन की जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला मे भी कमिटमेंट किया गया था।