श्री नामदेव छिपा समाज द्वारा अभिनंदन समारोह किया आयोजित
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

स्टेट हेड हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना
श्री नामदेव छीपा समाज द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित
श्री नामदेव छिपा समाज छात्रावास फालना द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान बाली विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयास से नगर पालिका खुडाला फालना द्वारा बनाया हुआ छात्रावास का पट्टा छात्रावास के पदाधिकारीयो को उपलब्ध कराए जाने के अवसर पर नामदेव छीपा समाज की ओर से विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह अधिशासी अधिकारी विनय पाल जाट राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा भोपाल सिंह गुर्जर वार्ड पार्षद देवेंद्र सिद्धावत फूलेश प्रजापत मुकनाराम इत्यादि को माला और शॉल एवं साफा पहनाकर बहुमान करके सम्मानित कर आभार प्रकट किया
विधायक व पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा छात्रावास में सोलर प्लांट लगाने के बारे में नियमों में आने की दशा में सोलर प्लांट लगाने की घोषणा करते हुए छिपा समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के बारे में जोर दिया समाजबंधु व पदाधिकारी उपस्थित थे