Uncategorized
49नगर पालिका में लगाए प्रशासक सुमेरपुर में एस. डी.एम. सुमेरपुर को लगाया प्रशासक
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
*राजस्थान:- राजस्थान में 49 निकायो का कार्यकाल ख़त्म,सरकार ने कलेक्टर,एडीएम-एसडीएम को नियुक्त किया:-प्रशासक*
राज्य में सोमवार (25 नवंबर) को 5 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 24 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो गया। सरकार ने ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ के तहत प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव करवाने का बजट में एलान किया है। इसे देखते हुए सरकार ने अब इन निकायों के अलावा 109 अन्य नगरीय निकायों में भी परिसीमन का काम शुरू करने के आदेश संबंधित जिला के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए है।