फालना की कवयित्री डॉक्टर किरण को मिला विपुलम विदुषी 2024सम्मान
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा प्रधान संपादक
फालना की कवयित्री डॉ कविता”किरण” को मिला “विपुलम विदुषी-2024” सम्मान
बड़े ही हर्ष का विषय है कि विपुलम फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा फालना की कवियत्री डॉ कविता “किरण” को साहित्य में उनके महनीय योगदान के लिए “विपुलम विदुषी-2024” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी, विपुलम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आत्मप्रकाश जी मिश्र एवं समर्पण हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवम विपुलम फाउंडेशन के संरक्षक श्री आर एस दुबे जी के हाथों से प्रदान किया गया इस अवसर पर कवियत्री को बधाई देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शा, राम किशोर गोयल,अमित मेहता,डॉ अनंत सिंह,जोधा राम चौधरी,देवेंद्र सिदावत,जसवंत सिंह देवड़ा,गोपाल सिंह चौहान,श्याम सिंह जोधा, बंसीलाल मालवीय आदि लोगों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की*