
भव्य अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ संपन्न—
बीएपीएस स्वामीनारायण सत्संग मंडल फालना के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की जानकारी मंडल संचालक दिनेश गहलोत ने देते हुए बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत जयपुर अक्षर धाम के पूज्य गौरव मुनि स्वामी और सुभ सकल्प स्वामी ने बताया कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतू ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में परिवार सहित भागीदारी निभाएँ,अन्नकूट की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सर्व करता हर्ता भगवान ही है हमारे लिए वर्ष पर खाने का प्रबंध करते हैं,वर्ष में एक दिन भगवान को अन्नकूट के अवसर पर भोग अवश्य लगाए हर व्यक्ति अपने खाने से पूर्व भगवान को भोग लगाएं फिर खाना ग्रहण कर दिन में कम से कम दस मिनट हीं सही भगवान की आराधना ज़रूर करें।युवाओं के नशा मुक्ति के बारे में बताया।स्वामी ने भगवान के थाल गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अन्नकूट महोत्सव के तहत भगवान स्वामिनारायण,राधाकृष्णन,शिव पार्वती,गणपति,सीता राम व गुरु प्रमुख स्वामी महाराज,महन्त स्वामी महाराज को विभिन्न प्रकार के 551 व्यंजनों का नवेंध चढ़ाया सभी भक्तों ने और श्रद्धालुओं ने अंनकूटोउत्सव दर्शन किए इस अवसर पर निरीक्षक हरिश कुमावत बस्तीमल परमार,अमित मेहता,सुरेश मेवाड़ा,नवलकिशोर जांगिड,मनीष परमार,कुलदीप बग्गा आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ