Uncategorized

सुमेरपुर में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट दो ओर तीन दिसंबर को होगा आयोजित

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर 

सुमेरपुर में दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट हौसले ओर जज़्बे का अनूठा उत्सव 2 व 3 दिसंबर को होगा आयोजित

सुमेरपुर भारतीय रेडक्रोस सोसायटी एवं नवभारत सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में बौर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया एवं राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट सुमेरपुर में हौसले ओर जज़्बे का अनूठा उत्सव 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होगा।

शाखा प्रवक्ता गिरीश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथि राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बंजारा एवं राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट टीम के कप्तान नरेंद्र शर्मा का साफा व अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया साथ प्रत्रकार वार्ता हेतु पधारे पत्रकार राजू भाई चावरिया, पुखराज कुमावत, तरुण रावल, नारायण डाबी, रूपचंद मेवाड़ा, गौरीशंकर वैष्णव, अरविंद जोशी, अरुण बैरवा का अपर्णा पहनाकर स्वागत कर डायरी एवं पेन भेंट कर बहुमान किया गया।

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बंजारा ने पत्रकार वार्ता में सुमेरपुर शाखा के चार्टर अध्यक्ष एवं नवभारत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक पंकज राज मेवाड़ा को अपर्णा पहनाकर बौर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के चैयरमेन बनने हेतु बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही बताया कि 2007 में एक नई पहल सेवा संस्थान के माध्यम से दिव्यांग क्रिकेट की स्थापना राजस्थान में की गई 2012 में राजस्थान कीड़ा परिषद जयपुर में दिव्यांग क्रिकेट एक नई पहचान दिलाने के लिए आवेदन किया गया 7 साल की कड़ी मेहनत एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से 2019 में दिव्यांग क्रिकेट को नई पहचान मिली राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का गठन हुआ जिसको मान्यता राजस्थान कीड़ा परिषद भारत सरकार एवं सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दी गई।

बौर्ड के नवनियुक्त चैयरमेन पंकज राज मेवाड़ा ने टूर्नामेंट की तारीख की घोषणा की ओर बताया कि तीन से चार टीमो के बीच टूर्नामेंट का आयोजन होगा हमारे सुमेरपुर ओर शिवगंज के लिए ये टूर्नामेंट बहुत ही अदभुत होगा एवं आमजन के लिए एक प्रेरणा भी, टूर्नामेंट की तारीख 2 व 3 दिसंबर रखी गयी है साथ ही सभी पत्रकार, आमजन व भामाशाह को इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील भी की गई है जिससे ये कार्यक्रम दिव्यांगजनो के लिए व सुमेरपुर व शिवगंज के लिये यादगार बन जाये।

मंच का संचालन गिरीश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में गणेश विश्वकर्मा, जयंतीलाल जैन, राधेश्याम अग्रवाल, प्रकाश साकरिया, पोपटलाल जैन, अधिवक्ता जयंतीलाल माली, सुभाष मेवाड़ा, झुम्मरलाल गर्ग, अमन सैमसन, जयेंद्र मेवाड़ा, नवीन गहलोत, राकेश भाटी, युवराज रावल, बलवंत सिंह देवड़ा, सूरज बोराणा एवं कुलदीप आचार्य उपस्थित थे।

आइए, इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें और दिव्यांगजनों के जज़्बे को सराहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!