नगर पालिका सुमेरपुर के अधिशासी अधिकारी श्री नरपतसिंह राजपुरोहित का माल्यार्पण कर किया सम्मान
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
कामधेनु पुत्र 36 कॉम गौशाला सेवा समिति थलावा जाव सुमेरपुर अध्यक्ष मदन सिंह जी कोषाध्यक्ष एवं नगर पालिका पार्षद प्रेमचंद बरुत ने सुमेरपुर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री नरपत सिंह राजपुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया
आग्रह किया कि आप के पद स्थापित करने के बाद सुमेरपुर नगर में जनता ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर राहत महसूस की हे आप पूर्व में राजस्थान में स्वच्छता में डूंगरपुर नगर परिषद सिंगापुर के नाम से जाना जाता हे वहां श्री नरपत सिंह जी राजपुरोहित आयुक्त के पद पर दो वर्ष रहे हे,पार्षद प्रेमचंद बरूत ने अधिशाषी अधिकारी से आग्रह किया कि हमारा सुमेरपुर नगर भी स्वस्थ एवं सुंदर बने ओर निवेदन किया कि राजस्थान की यशस्वी पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी की सरकार में जनता के हित में वातानुकूलित सुलभ शौचालयों का निर्माण पूरे राजस्थान प्रदेश में बनवाए लेकिन सुमेरपुर में वातानुकूलित शौचालय आज तक शुरू नहीं हुए हैं उस ओर अधिशाषी अधिकारी जी का ध्यानाकर्षित किया ओर सुमेरपुर की जनता ओर राजस्थान सरकार के मंशानुरूप केन्द्र सरकार ओर राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का आग्रह किया।
प्रेमचंद बरुत
पार्षद
नगर पालिका सुमेरपुर