
*साइबर केफ की मीटिंग आयोजित*
एस.पी.यू.जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में फालना थाना से कांस्टेबल प्रकाश वैष्णव व अमृती बेनीवाल जिला सी.एल.जी मेम्बर अमित मेहता ने साइबर कैफ व महिला सुरक्षा की मीटिंग ली प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने बताया कि विधालय में आज पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर कैफ को लेकर कांस्टेबल प्रकाश वैष्णव ने इन्टरनेट पर फ्रॉड,ऑनलाइन ठगी,ब्लैक मेलिग,के बारे में जानकारी दी,व बालिकाओं महिलाओं के सुरक्षा के बारे में जानकारी दी,विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र झा ने कांस्टेबल प्रकाश वैष्णव को व अमित मेहता को माला पहनाकर स्वागत किया,व महिला कांस्टेबल अमृती बेनीवाल को पूनम गोयल ने माला पहनाकर स्वागत किया,मंच संचालन जितेन्द्र कलावंत ने किया,