खुडाला फालना की प्रमुख समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

खुडाला फालना की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन—
-आज राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पाली जिला प्रभारी झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय फालना आने पर नगरपालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह पार्षद देवेंद्र सिद्धावत एवं समाजसेवी अमित मेहता की उपस्थिति में स्वायत्तता शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को दिया ज्ञापन ज्ञापन में बताया गया कि शहर की प्रमुख समस्याओं में फालना शहर में हिन्दी माध्यमिक की एक भी स्कूल नहीं होने से विद्यार्थियों को विद्याध्ययन करने के लिए बाहर जाना पड़ा रहा है एवं फालना चिकित्सालय को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने बाबत एवं मेघाआवास की समस्या एवं फालना नगर पालिका अपग्रेसन करवाने बाबत वर्तमान में फालना नगरपालिका डी श्रेणी की नगर पालिका है इसको भी बी श्रेणी में क्रमोन्नत करवाना इसके अलावा वाला शहर की विभिन्न समस्याओं को मंत्री महोदय को बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शीघ्र ही समस्या निवारण का आश्वासन दिया इस अवसर पर पार्षद भावेश गुर्जर,मुकनाराम,रमेश शा आदि लोग उपस्थित रहे*