पीएम श्री स्कूल में आज विज्ञान मेला ओर बाल मेले का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

रुपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर
पीएम श्री रा• उ• मा• वि• सुमेरपुर में आज दिनाँक 23-10-2024 को पीएम श्री योजना अन्तर्गत *विज्ञान मेला* व *बाल मेला* का आयोजन मुख्य अतिथि श्री तखत सिंह राठौङ , राठौङ बोरवेल सुमेरपुर , विशिष्ट अतिथि श्री मुपुप मेहता ट्रीबा एडिबल् ऑइल सुमेरपुर के आतिथ्य में एवं श्री गजेंद्र सिंह राणावत प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया । जहाँ राज्य स्तरीय बालिका (17 व 19 वर्षीय ) नेटबाॅल खेलकूद प्रतियोगिता दिनाँक 4-10-2024 से 10-10-2024 के मध्य आयोजन व व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने वाले समस्त शिक्षकगण व वालियंटर्स का सम्मान व पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया । सभी वालियंटर्स व शिक्षकों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मोमेन्टो व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री सज्जन सिंह जैतावत द्वारा किया गया । समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री तखत सिंह राठौङ ने सफलता की कूंजी विनम्रता को बताया । समारोह की समस्त व्यवस्थाओं का जिम्मा श्री नारायण भारती गोस्वामी ने संभाल रखा था ।
विद्यालय के पीएम श्री प्रभारी श्री प्रभुसिंह पंवार ने समस्त गतिविधियों में आवश्यक सामग्री की सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ति कर , आयोजन में अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । आज आयोजित *बाल मेले* व *विज्ञान मेले* में समस्त खाद्य पदार्थ की स्टाॅल कुल 38 श्रीमती दीपा एवं समिति सदस्य , महापुरुष के चित्र एवं जीवनी श्री रामचंद्र रावल एवं समिति सदस्य , विज्ञान सम्बन्धित चार्ट श्री मती सुमित्रा कुमारी व समिति सदस्य , विज्ञान माँडल श्री पांचाराम रोमीना व समिति सदस्य , विज्ञान क्विज श्री बजरंग सिंह चौहान एवं समिति सदस्य , वाद विवाद प्रतियोगिता श्री भगवान स्वरूप बारोलिया एवं समिति सदस्य , वेस्ट टू बेस्ट सुश्री हरमीतकौर , गेम जाॅन श्री भावेश जैन एवं समिति सदस्य, रायफल सूटिंग , तीरंदाजी आदि गतिविधियों का समस्त प्रभारियों द्वारा निष्ठा एवं दक्षता के साथ संचालन किया गया । जहाँ प्रथम पारी प्रभारी श्री पाबूसिंह राणावत व श्री पुकाराम द्वितीय पारी प्रभारी ने समस्त गतिविधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग कर , कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने में अपना सामर्थ्य लगाया । समस्त गतिविधियों का अवलोकन सी• आई• टी• इंजिनियरिंग काॅलेज आबूरोङ के एच• ओ• डी• श्री अजयराॅय व श्री मती संजू मित्तल ने कर , समस्त प्रतिभागियों का हौंसला अफजाई करने का सुन्दरतम कार्य किया । साथ ही श्री अजयराॅय ने आज के आयोजन में समस्त गतिविधियों के प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अपनी ओर से पुरस्कार वितरण करने की घोषणा की । राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित सम्पन्न करवाने के लिए समस्त स्टाफ ने श्री गजेंद्र सिंह राणावत संयोजक व प्रधानाचार्य का साफा व स्मृति चिह्न से बहुमान किया । इस वर्ष स्थानीय विद्यालय के लगभग 55-56 खिलाङियों ने राज्य स्तर पर अपनी सहभागिता देने का दमखम दिखाया , इस बाबत समस्त स्टाफ ने श्री बलवीर सिंह राणावत का साफा व स्मृति चिह्न से बहुमान कर उनका आभार व्यक्त किया । आज के समारोह व दोंनो मेलों में विध्यार्थियों का अनुशासन व उनके हुनर को देखते हुए अतिथियों ने उनकी भूरि – भूरि प्रशन्सा की ।
श्री गजेंद्र सिंह राणावत प्रधानाचार्य ने सभी गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए सभी प्रभारियों का आभार व्यक्त किया । साथ ही सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया