Uncategorized

वृक्ष दिवस सप्ताह का समापन पाकड,गुलर का पौधा रोपित कर किया गया 

प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

वृक्ष दिवस सप्ताह का समापन पाकड,गुलर का पौधा रोपित कर किया गया 

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल एक पौधा लगाना चाहिए सीए दीपक सोनी व मनीष मिश्रा

एक व्यक्ति एक पौधा मिशन द्वारा वृक्ष दिवस सप्ताह का समापन मोक्षधाम छावणी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग दर्शन दल के डाक्टर युधिष्ठिर राठी,पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत,पुस्तकालय अध्यक्ष कवि सोम प्रसाद साहिल,सीए दीपक सोनी,करुणा इन्टरनेशनल अध्यक्ष हीरालाल पालीवाल,शंकरलाल सोलंकी,स्वर्णकार समाज धर्मशाला काबेंश्वर महादेव अध्यक्ष नैनमल सोनी,स्नेक लवर अशोक सोनी, वायु सेना सेवानिवृत्त सार्जेंट बसंत गेहलोत सानिध्य में गुलर,पाकड का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर सात दिवसीय कार्यक्रम में समन्वयक चुन्नीलाल,मुरलीधर,सीए चेतन अरोड़ा,पन्नालाल,सीए भरत सिंह राठौड़,भेरुलाल सिसोदिया बिरोलिया,श्री गोकुल मित्र मण्डल,मामाजी उपासक हिराराम देवासी को तुलसी सम्मान दिया गया।पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत ने बताया की वृक्ष दिवस सप्ताह में नये कार्यकताओं का निमार्ण करना,पौधा संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही पधारे हुए मेहमानों को 21 तुलसी के पौधे गमले सहित वितरण वृक्ष सप्ताह के दौरान 21फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रो का उच्चारण किया गया। मोक्षदाम का पधारे हुए विशिष्ट मेहमानों सीए दीपक सोनी, व मनीष मिश्रा पुर्व में लगाए पौधे व वर्तमान की स्थिति लेकर सराहनीय बताया कि हमारी ओर से आपकी संस्था का पुरा सहयोग का आश्वासन दिया।पौधा मिशन के देवाराम गोंडाणा ने खड्डे खोदकर कर पौधा -रस्म की तैयारी।

कार्यक्रम में दीपक सारस्वत ,गोपाल परिहार, रमेश कुमार सोलंकी,राजेश कुमार मालवीया,जितेन्द्र कुमार,मिशन सुर्योदय सुरेश कुमार,प्रकाश कुमार, नरेंद्र कुमार नेतरा,एनीमल हेल्प रेस्क्यू संस्था अध्यक्ष महीपाल रावल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा के शिक्षक भरत सिंह सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!