सुमेरपुर मेघवाल समाज के युवाओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सदा आश्रम में लगाऐ लगाए 20 पौधे पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

सुमेरपुर मेघवाल समाज के युवाओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सदा आश्रम में लगाऐ लगाए 20 पौधे पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
सुमेरपुर मेघवाल समाज कि युवाओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाया वही पक्षियों के लिए बांधे परिंडे अखिल राजस्थान मेघवाल परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोहन माधव कोलीवाडा के नेतृत्व में सुमेरपुर के तखतगढ़ रोड सदा आश्रम में सदा आश्रम की साध्वी गंगाबाई के सानिध्य में 20 पौधे लगाएं पूर्व अध्यक्ष मोहन माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश मेघवाल पशुधन निरीक्षण को राजस्थान पशु चिकित्सालय कर्मचारी संघ का प्रदेश प्रसार मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद मेघवाल समाज के लोगों ने प्रकाश मेघवाल का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम सदा आश्रम में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का जिम्मा भी उठाया वही पक्षियों के लिए परिंदे भी लगाए इस मौके पर मोहन माधव कोलीवाड़ा श्रवण मोबारसा बीजापुर ललित कुमार प्रकाश मेघवाल वासुदेव चौहान प्रकाश भाटी थानाराम लूक्कड़ दिनेश माधव, सदा आश्रम की साध्वी गंगाबाई मौजूद रही भाई पशुधन निरीक्षण प्रकाश मेघवाल ने बताया की ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाओ जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा और आने वाली वीडियो को इसे शुद्ध हवा फल और फ्रूट भी मिलेंगे