राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजय किशोर रहाटकर का शिवगंज आगमन, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम गोयल के निवास पर आत्मीय मुलाकात
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजय किशोर रहाटकर का शिवगंज आगमन, वरिष्ठ भाजपा नेता गंगाराम गोयल के निवास पर आत्मीय मुलाकात
शिवगंज (सिरोही)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजय किशोर रहाटकर सिरोही जिले के दौरे के अंतर्गत शिवगंज पहुंचीं। इस अवसर पर वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगाराम गोयल के आवास, आशापूर्णा टाउनशिप, पर पहुँचीं और वहाँ उन्होंने आत्मीय मुलाकात की।
श्रीमती रहाटकर के साथ उनकी सुपुत्री श्रीमती कल्याणी एवं दामाद भी उपस्थित रहे। शिवगंज फोरलेन पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी एवं नगर अध्यक्ष श्री ताराराम कुमावत ने अगवानी करते हुए उन्हें गोयल निवास तक पहुंचाया। वहाँ श्री गंगाराम गोयल ने अपने परिवारजनों मितेश गोयल और अंकित गोयल के साथ मिलकर श्रीमती रहाटकर का शॉल, माला, गुलदस्ता और मोमेंटो भेंट कर भावभीना स्वागत किया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री श्री जोराराम कुमावत, पूर्व मंत्री श्री ओटाराम देवासी, क्षेत्रीय सांसद श्री लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री श्री गणपतसिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश रावल, पाली जिला उपाध्यक्ष श्री पूनमसिंह परमार सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी रहाटकर का सम्मान किया।
आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें श्री नीरज मिश्रा (आरएएस) एवं डीएसपी श्री पुष्पेन्द्र वर्मा अधिशासी अधिकारी विनीता प्रजापत प्रमुख रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं में महामंत्री श्री नरेश सिंधी, श्री कुंदनमल राठी, श्री राकेश हेडाऊ, श्री दिनेश मीणा, श्रीमती उषा सोनी, श्री प्रकाश भाटी एवं श्री श्याम अग्रवाल उपस्थित थे।
करीब दो घंटे गोयल निवास पर रुकने के बाद, श्रीमती रहाटकर सभी परिजनों व कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद कर माउंट आबू के लिए प्रस्थान कर गईं।