राजपुरोहित समाज मैं शिक्षा की अलख जगाने वाले महान शिक्षा सारथी पुज्य संत स्वामी आत्मानंद जी महाराज की जन्मस्थली स्थित आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ बारवा मैं गुरु पुर्णिमा महोत्सव पर बिभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक एवं निमंत्रण आत्मधाम सेवा समिति बारवा के सानिध्य मैं 10 जुलाई को आयोजित होंगे आत्मधाम सेवा समिति प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा एवं मीडिया प्रभारी नन्दुसिंह पी बारवा ने संयुक्त जानकारी देते बताया कि बारवा नगरे आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ पर विभिन्न भव्य गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे गुरु पुर्णिमा 10 जुलाई को प्रातः 8 बजे से भजन कीर्तन 9.30 आश्रम पर ध्वजारोहण,10.30 महाआरती ,11 बजे आमसभा,एवं महाप्रसादी दोपहर 12.30 से शुरू होगी आत्मधाम गुरु मंदिर महातीर्थ बारवा पर गुरु पुर्णिमा महोत्सव मैं आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के सम्पूर्ण व्यवस्था भजन कीर्तन, आश्रम पर ध्वजारोहण,महाआरती , भामाशाहों का स्वागत,आमसभा,एवं महाप्रसादी के लाभार्थी भामाशाह परिवार केसरसिंहजी, खिमसिंहजी,एडवोकेट अर्जुनसिंहजी,पूर्व सरपंच करणसिंहजी सुपुत्र चतुर्भुजजी गुन्देशा परिवार बारवा होंगे गुरु पुर्णिमा के अवसर पर गुरु मंदिर के दर्शनार्थ प्रवासी बन्धुओं सहित विभिन्न स्थानों से प्रतिवर्ष की भांति राजपुरोहित समाज बन्धु बारवा पहुंच रहे हैं*