गोवंश सेवा व पर्यावरण जागरूकता अभियान में आमजन को प्रेरित करने का संकल्प भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी
प्रधान संपादक रूपचंद मेवाड़ा सुमेरपुर

गोवंश सेवा व पर्यावरण जागरूकता अभियान में आमजन को प्रेरित करने का संकल्प भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी
बिरोलिया मोक्षधाम में कार्तिक सिसोदिया के जन्मदिन पर पौधा-रस्म
जवाई बांध के समीपवर्ती बिरोलिया मोक्षधाम में वृक्ष दिवस सप्ताह व जन्मदिन पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी,पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के सानिध्य में पौधा रोपण किया गया।वृक्ष दिवस सप्ताह चोथै दिन कार्यक्रम समन्वयक भैरुलाल सिसोदिया बनने पर पर्यावरण प्रेमी की ओर से बधाई दी। सबके सहयोग व आर्शीवाद से ही पेड़ पौधे में अच्छी ग्रोथ होती है।शंकरलाल सोलंकी ने कहा कि वृक्ष दिवस सप्ताह के तहत व बिरोलिया मोक्षधाम पर कार्तिक सिसोदिया के जन्मदिन पर जामुन का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया साथ ही ग्राम प्रशासक बैडल भैरुलाल सिसोदिया ने 11पौधे लगाने का संकल्प लिया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी भजन गाकर जो राशि प्राप्ति होती है उसे गोवंश के चारे व पेड़ पौधे के संरक्षण में निवेश करते हैं।अब पर्यावरण जागरूकता अभियान में गांव गांव जाकर आमजन को प्रेरित करने का संकल्प लिया हैं इस अवसर पर चमेली देवी -सुनील सिसोदिया,जयंतिलाल,भरत कुमार,छगनलाल सिसोदिया,अमृतलाल,कांता देवी,नीलु सिसोदिया,लक्ष्य ,हिंमाशु खुशाल,सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे