
गांव गाव मे पर्यावरण जागरूकता अभियान अनवरत जारी
सोनपुरा गांव में हरियालो राजस्थान अभियान व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संयुक्त तत्वावधान में सोनपुरा महादेव मंदिर परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम समन्वयक सीए भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,शिक्षक श्रवण सिंह,गिरधारीलाल,भरत कुमार जोशी सानिध्य बिल्वपत्र,सेवण,का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।पौधा मिशन के सीए चेतन अरोड़ा,व भजन कलाकार शंकरलाल सोलंकी ने स्कूली बच्चों को पौधा -रस्म की जानकारी देकर पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया। पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि पुर्व में सोनपुरा माताजी परिसर,स्कूल परिसर, महादेव मंदिर परिसर में पौधा लगाएं थे उनकी अच्छी ग्रोथ देखते हुए सीए दल के भरत सिंह राठौड़,सीए बसंत परिहार,सीए दीपक सोनी,सीए नितेश अग्रवाल,सीए चेतन अरोडा ने माताजी ओरण परिसर 21पौधे टी गार्ड सहित भामाशाहों को प्रेरित कर लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पन्नालाल वेराजेतपुरा,प्रवीण सिंह,श्याम सिंह, दशरत सिंह,निशांत सिंह,कांतिलाल,नरेंद्र सिंह,कुलदीप सिंह,नलिनी शर्मा,नरेंद्र सिंह भाटी,भरत सिंह ,सुखी देवी,सहित गांव वासी स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे